भागलपुर, नवम्बर 11 -- किशनगंज, संवाददाता। जिले में मंगलवार को हुए चारों विधानसभा के चुनाव में बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे। डीएम डॉक्टर विशाल राज व एसपी सागर कुमार चुनाव शुरू होने के कुछ घण्टे बाद ही अलग अलग बुथों का जायजा लेते रहें।बूथों में मजिस्ट्रेट के साथ जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। वहीं चारों विधानसभा के लिए प्रतिनियुक्त प्रेक्षक व पुलिस प्रेक्षक के द्वारा भी मतदान की निगरानी की जा रही थी।6 हजार पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति चुनाव में की गई थी।जिले के संवेदनशील बूथों व चिन्हित बूथों के पास अर्द्धसैनिक बलों के जवान,डीएपी,पुलिस पदाधिकारी व होमगार्ड जवान विशेष रूप से मौजूद थे। केंद्रीय पुलिस बल के जवान को डियूटी पर लगाया गया था।बूथों में स्थिति पूरी तरह से सामान्य थी। किसी भी बूथ पर किसी प्रकार की घटना की सूचना ...