भागलपुर, जून 21 -- किशनगंज। संवाददाता शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बुनियाद केंद्र, किशनगंज में एक विशेष योग एवं मेडिटेशन कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बुनियाद केंद्र के लाभुक - वृद्धजन, दिव्यांगजन एवं विधवा लाभार्थियों को ससम्मान आमंत्रित किया गया था, ताकि योग के महत्व को जन-जन तक पहुँचाया जा सके और समाज के सभी वर्ग इसके लाभ से जुड़ सकें। इस अवसर पर बुनियाद केंद्र किशनगंज के जिला प्रबंधक, तकनीकी कर्मी, अन्य पदाधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में लाभुक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मेडिटेशन (ध्यान) सत्र से की गई, जिसमें सभी उपस्थित प्रतिभागियों ने तन-मन को एकाग्र करते हुए मानसिक शांति एवं आत्मबल बढ़ाने का अभ्यास किया। इसके पश्चात सूक्ष्म योग क्रियाओं का अभ्यास किया गया, जिसमें उपस्थित लाभुकों ने बड़े ही उत्स...