भागलपुर, दिसम्बर 18 -- बिशनपुर, निज संवाददाता। कोचाधामन प्रखंड मुख्यालय के सभागार में गुरुवार को प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी संतोष कुमार की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक की गई। बैठक में पंचायती राज विभाग के द्वारा चल रहे विभिन्न विकास योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गई और योजनाओं की प्रगति की रिपोर्ट जनप्रतिनिधियों से ली गई।बैठक में कोचाधामन प्रखंड के विभिन्न पंचायत के मुखिया,पंचायत स्तरीय पदाधिकारियों व अन्य जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की। बैठक में पंचायती राज विभाग अंतर्गत चल रहे विकास योजनाओं में पंचायत सरकार भवन के निर्माण की मौजूदा स्थिति,सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, अंकेक्षण, 15वी तथा षष्ठम वित्त से चल रही विभिन्न विकास योजनाओं के मौजूदा स्थिति तथा प्रगति की जानकारी लेते हुए पंचायत में विकास कार्यों को गति प्रदान करने को लेकर विस्तृत रूप से...