भागलपुर, अगस्त 4 -- किशनगंज, एक संवाददाता। सावन की आखरी सोमवारी पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने किशनगंज शहर के प्रसिद्ध भूतनाथ मंदिर में भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पूजन-अर्चन और आरती की। उन्होंने पूरी श्रद्धा से भगवान शिव पर जल अर्पित किया और क्षेत्रवासियों के कल्याण की कामना की। पूजन के उपरांत डॉ. जायसवाल ने घोषणा की कि भूतनाथ मंदिर में शीघ्र ही एक भव्य तोरणद्वार (प्रवेश द्वार) का निर्माण कराया जाएगा, जिससे मंदिर की गरिमा और आस्था दोनों को नई पहचान मिलेगी। इस अवसर पर वे भूतनाथ कांवरिया सेवा पथ पर पहुंचे, जहाँ उन्होंने भक्तों को अपने हाथों से गन्ने का जूस पिलाकर सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। उनकी यह सादगी और सेवा भावना ने श्रद्धालुओं के बीच विशेष उत्साह दिखा. इस सफल आयोजन में भूतनाथ कांवरिया समिति के क...