भागलपुर, फरवरी 19 -- किशनगंज। संवाददाता 17 वी वाहिनी बीएसएफ की सीमा चौकी डिंगापारा मे मंगलवार को बीएसएफ के उत्तर बंगाल सीमांत के महानिरीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने आईजी महिला बैरक का उदघाटन किया।इस अवसर पर बावा अध्यक्ष सरिता शर्मा, क्षेत्रीय मुख्यालय, किशनगंज के डीआईजी ईश औल, बीएसएफ के कमांडेंट आई के वालदे, कमांडेंट अजय कुमार शुक्ला, कमांडेंट धनंजय मिश्रा, कमांडेंट नरेंद्र पाल नेगी, कमांडेंट मुकेश त्यागी, टू वाईसी अशोक कुमार चौधरी,दीप्ति कमांडेंट रविंदर सिंह,दीप्ति कमांडेंट अजय सिंह भाटी आदि मौजूद थे।इस अवसर पर महानिरीक्षक द्वारा बताया गया कि आज के इस युग मे पुरुष और महिला के बीच कोई अंतर नहीं है। महिलाए भी पुरुषों के साथ कन्धा से कन्धा मिला कर कार्य कर रही है। फिर चाहे वो क्षेत्र ,अनुसन्धान, बैंकिंग, अध्यापन, चिकित्सा या फिर देश की सीमाओं की...