भागलपुर, जुलाई 23 -- किशनगंज। वरीय संवाददाता बिहार के राज्यपाल अरिफ मोहम्मद खान बुधवार को अपने दो दिवसीय दौड़े पर किशनगंज पहुंच गए है। राज्यपाल हवाई मार्ग से पहले हवाई अड्डा पहुंचें।हवाई अड्डा में राज्यपाल को गॉड ऑफ ऑनर दिया गया।हवाई अड्डा में राज्यपाल के स्वागत में डीएम विशाल राज व एसपी सागर कुमार मौजूद रहे।वहां से कड़ी सुरक्षा के साथ सड़क मार्ग से तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट पहुंचें।राज्यपाल के पहुंचने पर यहां के लोगों ने राज्यपाल का बुके देकर स्वागत किया।राज्यपाल के आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है।डीएम विशाल राज व एसपी सागर कुमार सुरक्षा व्यवस्था की मोनीटरिंग कर रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...