भागलपुर, सितम्बर 11 -- किशनगंज, एक संवाददाता। केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ़ ललन सिंह ने कहा है कि पूर्णिया में बिहार का सबसे बड़ा रनवे वाला एयरपोर्ट बना है और यहाँ बड़ी से बड़ी हवाई जहाज उतर सकती है। पूर्णिया में एयरपोर्ट बनने से सीमांचल सहित आसपास के इलाके में विकास को गति मिलेगी। एयरपोर्ट का उदघाटन 15 सितंबर को पूर्णिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया जायेगा। जिसमें प्रधानमंत्री सिमांचल को कई सौगात देंगे। केंद्रीय मंत्री श्री सिंह गुरुवार को दिगंबर जैन भवन में आयोजित एन डी ए की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिये प्रधानमंत्री की सभा होगी, जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे। लोगों को अधिक से अधिक इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने की अपील की और कहा की प्रधानमंत्री न...