भागलपुर, सितम्बर 20 -- किशनगंज। संवाददाता जिला परिवहन पदाधिकारी दीक्षित श्वेताभ के नेतृत्व में परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ने बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे ई-रिक्शा और जुगाड़ वाहनों के खिलाफ शनिवार से विशेष अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत बिना रजिस्ट्रेशन के ई-रिक्शा चलाने वालों पर जुर्माना लगाया जा रहा है, जबकि बिना चेसिस नंबर वाले वाहनों को जब्त किया जा रहा है। पहले ही दिन 15 ई-रिक्शा को जब्त कर जांच के लिए परिवहन कार्यालय लाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...