भागलपुर, अगस्त 4 -- बिशनपुर।निज संवाददाता बारिश के कारण कोचाधामन प्रखंड के विभिन्न हाट बाजारों में जल जमाव व कीचड़ की समस्या उत्पन्न हो गई है। जिससे लोगों का पैदल चलना मुहाल हो रहा है ।प्रखंड क्षेत्र के सबसे बड़े मंडी बिशनपुर में भी बारिश के कारण जल जमाव व कीचड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। यू तो कहने के लिए बिशनपुर बाजार की लगभग सभी सड़के पीसीसी या पक्की हो चुकी है,लेकिन हल्की बारिश में ही बिशनपुर बाजार के विभिन्न सड़कों पर जल जमाव व कीचड़ की स्थिति उत्पन्न हो जाती है,जिससे स्थानीय दुकानदारों सहित ग्राहकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। बिशनपुर दुर्गा मंदिर चौक सहित बिशनपुर जामा मस्जिद जानेवाली सड़क नं 02 हल्की बारिश में जलमग्न हो जाती है। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि रोड नंबर 02 में जलजमाव होने के कारण ग्राहक इस तरफ आने से कतराते है,ज...