भागलपुर, जुलाई 21 -- किशनगंज। संवाददाता बाढ़ की समस्या से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग है। कही भी कटाव होने पर तुरंत ही टीम पहुंचकर कटाव रोकने के लिए आवश्यक व्यवस्था करती है।यह बातें सोमवार को डीएम के कार्यालय वेशम में प्रेसवार्ता के दौरान डीएम विशाल राज ने कही।डीएम ने कहा कि जिले में एसडीआरएफ की टीम सक्रिय है।एसडीआरएफ के पास नौ नांव है।नौ सरकारी नांव भी है।एसएसबी की टीम भी लगातार सहयोग कर रही है। डीएम श्री राज ने कहा कि निवास प्रमाण पत्र बनाए जाने की प्रक्रिया जारी है।पूरी तरह जांच की प्रक्रिया के बाद निवास प्रमाण पत्र बनवाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...