भागलपुर, जून 20 -- किशनगंज, संवाददाता। जिले के पोठिया प्रखंड अंतर्गत पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक संतोष कुमार यादव (32) अपने किसी निजी कार्य से सड़क किनारे पैदल जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे एक बाइक सवार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल युवी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया। लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पहाड़कट्टा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...