भागलपुर, जुलाई 29 -- किशनगंज, संवाददाता। किशनगंज जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र के गुआबारी पंचायत के डुबाडांगी में मंगलवार को चोरी के आरोप में भीड़ तंत्र के द्वारा की गई पिटाई से एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान सब्बीर आलम (35) सुखानदिघी दिघलबैंक, जिला किशनगंज के रूप में की गई है। मारपीट का वीडियो तेजी से इलाके में वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आई और आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस हिरासत में लिये गए लोगों से पूछताछ कर रही है। सूचना पर एसडीपीओ वन गौतम कुमार,बहादुरगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन में जुट गये। किशनगंज एसपी सागर कुमार ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है। वहीं विधि विज्ञान विशेषज्ञ द्वारा भी साक्ष्य इकट्ठा किया गया है। एसपी सागर कुमार ने कहा कि छह लोगों को अभी तक पुलिस हिर...