भागलपुर, जुलाई 1 -- किशनगंज, संवाददाता। एसपी सागर कुमार ने सोमवार की देर शाम पुलिस विभाग में एक बड़ी कार्रवाई की है।एसपी ने कार्रवाई करते हुए बहादुरगंज थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार,बहादुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर संजय पांडेय और अपर थानाध्यक्ष को हटा दिया है।बहादुरगंज थाने में नए थानाध्यक्ष संदीप कुमार की प्रतिनियुक्ति की गई है।अरुण कुमार सर्किल इंस्पेक्टर बनाए गए है।सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा था।इसी मामले को एसपी ने संज्ञान में लिया। मामले की जांच के लिए मुख्यालय डीएसपी अशोक कुमार के नेतृत्व में एक जांच टीम गठित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...