भागलपुर, मई 31 -- किशनगंज। संवाददाता शहर के बस स्टैंड में शनिवार को अवैध लॉटरी के बड़े रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। सदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पटना से आ रही एक बस और रांची की ओर से आ रही बस से लॉटरी बरामद किया गया है।कुल 18 पेटी लॉटरी बरामद किया गया है। जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपये अनुमानित की जा रही है।मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है।बताया जाता है की हिरासत में लिए गए आरोपी बस चालकों से रंगदारी वसूलने की कोशिश कर रहे थे।बस को पहले सिंघिया चौक पर रोका गया था।सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि बस से अवैध लॉटरी बरामद किया गया है।लॉटरी पहली नजर में नकली लग रहा है।चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...