भागलपुर, अप्रैल 19 -- किशनगंज। संवाददाता शहर के वीर कुंवर सिंह बस स्टैंड एनएच 27 के पास शनिवार को बदमाशों ने एक महिला का चेन छीन लिया।बंगाल की रहने वाली महिला जहानारा बेगम अपने पति मोहम्मद मुख्तार आलम के साथ बंगाल के रासाखुआ स्थित घर जा रही थी।महिला बस स्टैंड के पास बस पकड़ने के लिए खड़ी हुई थी।तभी बाइक सवार दो बदमाश अचानक वहां पहुंच गया।बदमाशों ने अचानक महिला के गले से चैन छीन कर फरार हो गया।सूचना मिलने पर सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन में जुट गई। पुलिस आसपास में लगा सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है।बताया जाता है की बदमाश एनएच 27 से बंगाल की ओर फरार हुए थे।बदमाश दो की संख्या में थे।दोनों बदमाश बाइक पर सवार थे।शनिवार को महिला जहां आरा बेगम खगड़ा हवाई अड्डा स्थित अपने भाई के घर से बंगाल के रासाखुआ स्थित घर जाने के लिए अपने ...