भागलपुर, फरवरी 25 -- बिशनपुर, निज संवाददाता। कोचाधामन प्रखंड के बलिया पंचायत के सैकड़ों किसान सिंचाई की सुविधा से वंचित हो रहे है। स्थानीय जिला परिषद सदस्य रोजी वेगम व जिप सदस्य प्रतिनिधि कैसर राही ने बताया कि बलिया पंचायत अंतर्गत बहिकोल से फतेहपुर,मकराहा होते हुए अँधासुर जैधल तक लगभग 07 किलोमीटर एग्रीकल्चर कृषि फीडर का 11 हजार वाल्ट का तार गायब है,जिससे किसानों को खेती करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।जिप सदस्य प्रतिनिधि कैसर राही ने बताया कि कई बिजली विभाग के पदाधिकारियों से किसानों की इस समस्या से अवगत कराया गया है, लेकिन अब तक कोई पहल व कार्यवाही नही हो सकी ।वही 21 फरवरी को आयोजित जिला परिषद की बैठक में भी किसानों की इस समस्या को प्रमुखता से उठाया गया तार खुलने के कारण किसानों को सिंचाई करने में काफी परेशानी होती है, अभी किसानों...