भागलपुर, मई 19 -- किशनगंज। संवाददाता किशनगंज शहर के डेमार्केट सब्जी मंडी ओवरब्रिज पर बदमाशों ने सोमवार को व्यवसायी से 1 लाख 46 हजार रुपए छीनने का प्रयास किया। तीन व्यवसायी ई रिक्शा पर सवार थे। तीनों एक साथ ई रिक्शा से बस स्टैंड जा रहे थे। तभी बाइक सवार पांच - छह बदमाश ई - रिक्शा के पास अचानक आ गए। तभी ई -रिक्शा पर सवार पश्चिम बंगाल के बेलडांगा मुर्शीदाबाद निवासी व्यवसायी रज्जब के हाथ से रुपए का बैग छीनने लगा। बैग में 1 लाख 46 हजार रुपए थे। तभी पीड़ित व्यवसायी ने रूपए का बैग ओवर ब्रिज के नीचे फेंक दिया। जिसे ओवरब्रिज के नीचे मौजूद एक अन्य युवक लेकर फरार हो गया। इस दौरान पीड़ित व्यवसायी रज्जब पर पिस्टल के बट से बदमाश द्वारा मारपीट भी की गयी। जिससे वे घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। वहीं व्यवसायी के शोर मचाने पर आसपास...