भागलपुर, फरवरी 15 -- दिघलबैंक। एक संवाददाता मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत शनिवार को प्रखंड के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में बच्चों को बिजली से घात, जल जमाव से होने वाले परेशानियों तथा बोरिंग के गड्ढे से होने वाली घटनाओं के बारे में फोकल शिक्षकों तथा बाल प्रेरक व बाल सुरक्षा मंत्रियों द्वारा जानकारी दी गई।इस दौरान सुरक्षित शनिवार को लेकर आदर्श मध्य विद्यालय तुलसिया में चेतना सत्र में उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यालय के फोकल शिक्षक राजेश कुमार सिंह ने बिजली के घात से बचने के लिए हमेशा धारा प्रवाहित तारों से दूरी बनाये रखने, बरशात के समय बिजली के पोल से सट कर खड़ा नहीं होना तथा टूटे हुए तार के संपर्क में आये जल क्षेत्रों से दूर रहने आदि कि नसीहत दी।वहीं जल जमाव के कारण होने वाली परेशानियों तथा बिमारियों के संबंध में...