भागलपुर, जुलाई 5 -- दिघलबैंक। एक संवाददाता सुरक्षित शनिवार को लेकर प्रखंड के अधिकतर सरकारी विद्यालय में शिक्षकों द्वारा चेतना सत्र के दौरान उपस्थित बच्चों को बाढ़ तथा जल जमाव से बचने के उपायों के बारे में जानकारी दी गई।इस दौरान कई विद्यालयों में बच्चों द्वारा इन समस्याओं को लेकर माकड्रिल भी किया गया। माकड्रिल के दौरान बच्चों को प्लास्टिक के बोतलों, डब्बों,पानी में तैर सकने वाले बर्तनों, केले के थम आदि का इस्तेमाल कर बाढ़ के पानी से बाहर कैसे निकला जा सकता है, इसके बारे में शिक्षकों द्वारा जानकारी दी गई। यही नहीं शिक्षकों ने इस दौरान बाढ़ तथा जल जमाव के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बच्चों को विस्तार से जानकारी दी ।बताते चलें कि मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत आपदा से बड़े पैमाने पर होने वाले जानमाल की क्षति से ब...