भागलपुर, जून 28 -- दिघलबैंक। एक संवाददाता मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में बच्चों को हजार्ड हंट(जोखिमों की पहचान) एवं पानी में डूबने से बचाव की जानकारी दी गई। साथ ही इस दौरान सभी विद्यालयों में फोकल शिक्षकों ने बच्चों को हजार्ड हंट एवं आपदा प्रबंधन योजना की जानकारी देते हुए मॉक ड्रिल भी करवाया। इस दौरान आदर्श मध्य विद्यालय तुलसिया में फोकल शिक्षक राजेश कुमार सिंह ने बच्चों को विद्यालय आने और घर जाने के क्रम में रास्ते में होने वाले हजार्ड हंट की जानकारी दी और उससे बचने सहित पानी में डूबने से बचने के उपाय बताए।वहीं बच्चों ने भी गृष्मा अवकाश के दौरान अपने अपने क्षेत्रों में हजार्ट हंट कि खोज करते हुए अपने शिक्षकों को अवगत कराया।जिसमें मुख्य रूप से जिन रास्ते से होकर स्कू...