भागलपुर, अप्रैल 11 -- बिशनपुर, निज संवाददाता। कोचाधामन प्रखंड के बगलबारी पंचायत के वार्ड 12 के बगलबारी की एक महिला की शुक्रवार की सुबह 11 हजार वाल्ट के तार के संपर्क में आने से मौत हो गई। बगलबारी गाँव के शनिचरा की 40 वर्षीय पत्नी अंजू देवी अपने घर मे अपने चार बच्चो के साथ घर मे सोई हुई थी, सुबह 05 बजे जब महिला घर से निकली को घर के ऊपर से जा रही 11 हजार वाल्ट की तार गिर गई,जिससे महिला अंजू देवी संपर्क में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। महिला ने अपने बच्चों को सुरक्षित बचा लिया,लेकिन बच्चों को बचाने के क्रम में महिला तार के संपर्क में आ गई और उसकी मौत हो गई। वही करंट लगने से दो मवेशी भी झुलस कर मर गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने सुबह लगभग 06 बजे सड़क पर उतर कर सोंथा मस्तान चौक डीबी 50 सड़क को जाम कर अपना विरोध प्रदर्शन किया, वही घटना की जान...