भागलपुर, जून 29 -- किशनगंज। संवाददाता शहर के फल चौक के पास रविवार को एक नवजात शिशु का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई।शव की हालत अत्यंत दयनीय थी, जिसमें सिर, हाथ और पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त थे। घटना की जानकारी सबसे पहले स्थानीय निवासी एक व्यक्ति को तब मिली, जब वह शौचालय के लिए गया। उसने देखा कि एक गली में नवजात का शव पड़ा हुआ है। शव की स्थिति देखकर वह स्तब्ध रह गया और तुरंत स्थानीय लोगों को सूचित किया। देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई। इसके बाद सदर थाना की पुलिस को घटना की सूचना दी गई।सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि नवजात के शव मिलने के मामले की जांच की जा रही है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान...