भागलपुर, दिसम्बर 1 -- पोठिया । निज संवाददाता रविवार रात पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के कोलथा पंचायत अंतर्गत नव प्राथमिक नयाबस्ती विद्यालय में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम। स्कूल के द्वार का ताला तोड़कर चार बोरी चावल और गैस सिलेंडर पर चोरों ने किया हाथ साफ। दरअसल विद्यालय में चोरी की वारदात का उस समय पता चला जब सोमवार को सहायक शिक्षक पंकज टुडू पहुंचे,इन्होंने जैसे ही विद्यालय के कार्यालय के गेट खुला देखा तो पांव तले जमीन खिसक गई। गेट पर लगा ताला किसी तेज हथियार से काटा हुआ था। इन्होंने देखा कार्यालय के अलमीरा में रखी अन्य कमरों की चाभी भी रखा स्थान पर नहीं था। वहीं राशोई घर का दरवाजा तोड़कर अपराधियों ने स्कूल से चार बोरी मध्याह्न भोजन का चावल तथा खाना बनाने के उपयोग में लाए जा रहे दो भरा हुआ गैस सिलेंडर अपराधियों ने ले जाने में स...