भागलपुर, सितम्बर 20 -- दिघलबैंक । एक संवाददाता नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों से निकलकर दिघलबैंक प्रखंड से होकर बहने वाली कनकई नदी के कारण प्रखंड के दर्जनों तटवर्ती गांवों में हर वर्ष बारंबार बाढ़ और कटाव का तांडव देखने को मिलता है।लेकिन सबसे बुड़ा हाल पत्थरघट्टी पंचायत का है।जहां से इस बार भी कनकई नदी के कटाव के कारण एक और गांव बालुबारी से पिछले माह 25 परिवार विस्थापित हो चुके हैं।जबकि पिछले कई दिनों से जारी कटाव के कारण एक बार फिर से करीब आधे दर्जन परिवार पर कटाव व विस्थापन का खतरा मंडराने लगा है।फिलहाल अविलंब अगर कुछ नहीं किया गया तो बालुबारी गांव के राजेंद्र महतो,मोहम्मद जब्बार,सैफुद्दीन, रहीमुद्दीन, इस्माईल तथा मोहम्मद करीम सहित अन्य का घर नदी में समा सकता है और ये परिवार भी विस्थापित हो सकते हैं।गौरतलब है कि मानसून से पहले करीब 75 परिवारो...