भागलपुर, दिसम्बर 30 -- किशनगंज। समागम-2025 कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के क्षमतावर्द्धन के उद्देश्य से आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन मंगलवार को जिला पदाधिकारी विशाल राज के नेतृत्व में सभी जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा मॉर्निंग वॉक का आयोजन किया गया। इस दौरान पदाधिकारियों ने पोठिया के अर्राबाड़ी स्थित डॉ. अब्दुल कलाम कृषि महाविद्यालय परिसर का भ्रमण करते हुए महानंदा नदी तटबंध (सुरक्षा बांध) का अवलोकन किया। इसी क्रम में डॉ. अब्दुल कलाम कृषि महाविद्यालय, किशनगंज के समीप अवस्थित पोठिया प्रखंड अंतर्गत रायपुर पंचायत में "प्रशासन आपके गांव" कार्यक्रम के तहत जिला पदाधिकारी विशाल राज सहित सभी जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में एक प्रशास...