भागलपुर, सितम्बर 15 -- किशनगंज। संवाददाता पास के जिले पूर्णिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आयोजित सभा को लेकर जिले में भी सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे।सुरक्षा को लेकर बंगाल सीमा से सटे दोनों चेक पोस्टों में वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। कार्यक्रम में किशनगंज जिले से भी पुलिसकर्मियों व अन्य विभाग के कर्मियों को ड्यूटी के लिए पूर्णिया भेजा गया था।एक सौ से ज्यादा बसों को रवाना किया गया था।300 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को पूर्णिया भेजा गया था। जिसमें डीएसपी स्तर के चार पुलिस अधिकारियों को भेजा गया था।इसके साथ ही इंस्पेक्टर,अवर निरीक्षक, सहायक अवर निरीक्षक,हवलदार व सिपाही स्तर के पुलिस कर्मी शामिल थे।महिला पुलिस कर्मियों को भी भेजा गया था।सुरक्षा को लेकर बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन, सार्वजनिक स्थलों में पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई थी। सीमावर्...