भागलपुर, नवम्बर 12 -- ठाकुरगंज। निज संवाददाता विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण का मतदान मंगलवार को संपन्न हो गया है। इस चुनाव में ठाकुरगंज विधानसभा में प्रमुख रूप से जदयू के प्रत्याशी गोपाल अग्रवाल, राजद के सउद आलम, और एआईएमआईएम के गुलाम हसनैन के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला था। बुधवार की सुबह से ही जदयू समर्थक गोपाल अग्रवाल को जीत का दावा करते हुए अपने-अपने समीकरण और दलीलें पेश कर रहे थे। हालांकि मत प्रतिशत रिकॉर्ड होने के कारण तीनों प्रत्याशियों के चेहरे पर चिंता साफ नजर आ रही है। मतगणना 14 नवंबर को जारी होगी, जिससे यह स्पष्ट हो पाएगा कि किस प्रत्याशी ने अपने मतदाताओं का समर्थन कितनी सफलता से जुटाया है। गोपाल अग्रवाल अपने समर्थकों के बीच चुनाव में मिले मतों की चर्चा सुन रहे थे। जबकि राजद प्रत्याशी सउद आलम और एआईएमआईएम के गुलाम हस...