भागलपुर, अगस्त 9 -- दिघलबैंक । एक संवाददाता शनिवार को पूरे प्रखंड में भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का त्यौहार रक्षाबंधन परंपरागत तरीक़े से एवं हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बहनों ने भाइयों की कलाई में रेशम का धागा बांध कर अपना प्यार लुटाया।वहीं भाईयों ने भी बहनों की रक्षा करने एवं उसे खुश रखने की कसमें खाई। इस अवसर पर जहां बहनों ने तरह तरह की मिठाईयों तथा पकवानों से भाईयों के मूहं मीठा करवाया वहीं भाईयों ने भी बहनों को कई तरह के उपहार देकर खुशियां बांटी। रक्षाबंधन को लेकर शनिवार को प्रखंड के विभिन्न बाजारों में मिठाई ,कपड़े एवं अन्य दुकानों पर उपहार के लिए भीड़ देखने को मिली।यही नहीं रक्षाबंधन को लेकर सुबह से हीं भाई एवं बहनों का सेल्फी क्रेज भी देखने को मिला।लोग राखी बंधवाते हुए सेल्फी लेकर सोशलमीडिया पर डालते नजर आये। दूसरी ओर भारत-...