भागलपुर, अक्टूबर 23 -- दिघलबैंक, एक संवाददाता। गुरुवार को प्रखंड में भ्रातृ द्वितीया ( भैया दूज ) का त्यौहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भाई-बहन के बीच अटूट स्नेह एवं निश्छल प्रेम के प्रतीक इस पर्व के मौके पर बहनों ने अपने भाइयों के लिए लंबी उम्र की कामना की।इस दौरान भाईयों के माथे टीकों से सजे दिखाई दिए। दिन भर भाईयों के अपने बहनों के यहां नौत लेने तथा टीका लगाने के लिए पहुंचने का सिलसिला जारी रहा।भाई बहन के अटूट प्रेम को सूत्र में पिरोते इस त्योहार को लेकर जितनी उत्साह बहनों में दिखी, उतना ही भाई भी उत्साहित दिखे। इस मौके पर भाईयों ने भी अपनी बहनों को स्नेह स्वरूप उपहार भी दिए। कहीं भैया दूज तो कहीं भ्रातृ द्वितीय के नाम से मनाये जाने वाले इस त्यौहार को स्थानीय लोग 'भाई पोटा ' के नाम से भी मनाते हैं।विभिन्न नामों से मनाए जाने वाले...