भागलपुर, फरवरी 17 -- किशनगंज। संवाददाता सदर प्रखंड स्थित प्रखंड पंचायत राज कार्यालय का ताला तोड़कर कार्यालय में रखा कंप्यूटर, सीपीयू सहित अन्य समानों की चोरी कर ली गई।घटना 14 फरवरी की रात को घटी।घटना की सूचना कार्यालय के कर्मी ने सदर थाना की पुलिस को दी।थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस घटना के अनुसंधान में जुट गई है।15 फरवरी की सुबह जब कार्यालय कर्मी कार्यालय पहुंचे तब कार्यालय के गेट का ताला टूटा हुआ देखा।इसके बाद कुछ अनहोनी की आशंका हुई।गेट के अंदर जाकर देखा तो कंप्यूटर , यूपीएस,इन्वर्टर,बैटरी,प्रिंटर की चोरी कर ली गई।इधर पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...