भागलपुर, अक्टूबर 4 -- टेढ़ागाछ । एक संवाददाता टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र स्थित सबसे सबसे प्रमुख बाजार फुलबरिया बाजार दस वर्षों से भी अधिक समय से जल जमाव की बदतर स्थिति से गुजरता आ रहा हैं l बारिश होते ही सड़क पर बने गड्ढों में पानी भर जाने से सड़क पूरी तरह एक नदी का हिस्सा प्रतीत होने लगता है l शनिवार को हुई हल्की-फुल्की बारिश से सड़कों पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न होने से राहगीरों एवं स्थानीय लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैं l ज्ञात हो कि कुछ दिनों पहले फुलबरिया में प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग हिस्सों से लोग पहुंचकर बाजार में सड़क, नाला एवं ओपन मार्केट के लिए धरना-प्रदर्शन के माध्यम से विधानसभा सहित अन्य चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी देते हुए जल्द ही जिलाधिकारी से कार्य शुरू करवाने की मांग की थी l बाजार की सड़क का अतिक्रमण एवं जर्ज...