भागलपुर, जुलाई 4 -- किशनगंज, संवाददाता। पोठिया पुलिस ने गुरुवार की रात पोठिया थाना क्षेत्र से 5 हजार 880 लीटर विदेशी शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।शराब ट्रक में लोड था।जिसे बंगाल से लाया जा रहा था। जब्त शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है पकड़ा गया व्यक्ति अब्दुल कलाम मेरठ यूपी व मोहम्मद जुनैद हापुड़ यूपी का रहने वाला है।एसपी सागर कुमार ने बताया कि किशनगंज के रास्ते शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी।सूचना पर टीम गठित कर कार्रवाई की गई।पकड़े गए बदमाश इतने शातिर थे की पुलिस की पकड़ से बचने के लिए शराब को छिपाने के लिए ट्रक में तहखाना बनाया गया था।शराब को पुआल के ढेर से ढका गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...