भागलपुर, जून 9 -- पोठिया निज संवाददाता, पोठिया प्रखंड अंर्तगत कुसियारी पंचायत के वार्ड संख्या तीन स्थित कालूपाठा से जीरोपानी आदिवासी टोले की पीसीसी सड़क पिछले दो वर्षो से टूटकर ध्वस्त है। स्थानीय ग्रामीणों ने पंचायत के जनप्रतिनिधियों से लेकर संबधित विभाग से कई बार गुहार लगाई, लेकिन सड़क की मरम्मती नहीं कराई गई है। सड़क के टूटकर ध्वस्त हो जाने से पांच फीट गहरे गड्ढे बन गई है। जिससे सबसे ज्यादा परेशानी इस गांव के छात्र-छात्रों को विद्यालय जाने में होती है,इसलिए की इसी सड़क से ही बच्चें प्राथमिक विद्यालय जीरोपानी जाते है। आदिवासी टोला के ग्रामीण बादल हेमब्रम,अजय टुडू,सोम टुडू,सुरजो हेमब्रम ने बताया की लाखों की लागत से पंचायत की योजना द्वारा उक्त पीसीसी सड़क का निर्माण कराया गया था। जो तीन वर्षो के अंदर ही ध्वस्त होकर टूट गया। ग्रामीणों ने बताया क...