भागलपुर, दिसम्बर 1 -- किशनगंज, संवाददाता। रविवार की देर रात किशनगंज पुलिस ने सोना तस्करी के रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने रामपुर चेकपोस्ट में 1 केजी 400 ग्राम सोना जप्त किया है। जप्त सोना के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। सोना का मूल्य 1 करोड़ 60 लाख रुपए आंकी गई है। जब्त सोना बंगाल के कोलकाता से सिलीगुड़ी ले जाया जा रहा था। सोना एक कार से जप्त किया गया है। वहीं पुलिस हिरासत में लिए गए व्यक्ति से पूछताछ कर रही है। पुलिस के द्वारा इस कार्रवाई के बाद इसकी सूचना इनकम टैक्स विभाग को दी गई है।इनकम टैक्स के अधिकारी कटिहार से किशनगंज पहुंचे है और सदर थाना में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।एसपी सागर कुमार ने बताया कि वाहन जांच के दौरान रामपुर चेक पोस्ट से कुल 1 केजी 400 ग्राम सोना बरामद किया गया है।आगे की कार्रवाई के लिए आयकर विभा...