भागलपुर, जनवरी 1 -- बिशनपुर, निज संवाददाता। कोचाधामन पुलिस ने बुधवार की संध्या थाना क्षेत्र के बगलबारी मुख्य सड़क पर एक पिकअप वैन से 445 लीटर विदेशी शराब को बरामद करते हुए एक तरस्कर को गिरफ्तार किया। कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह ने इस बाबत बताया कि थाना क्षेत्र के धनपुरा पुलिस पिकेट प्रभारी को गुप्त सूचना मिली थी कि किशनगंज से एक पिकअप वैन से शराब की तस्करी की जा रही है। पुलिस ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर बगलबारी पुल के समीप वाहनों की सघन जांच शुरू कर दी।जांच के क्रम में एक सफेद रंग की पुलिस वैन को पुलिस ने रुकने का इशारा दिया,लेकिन वह भागने का प्रयास करने लगा,लेकिन सशस्त्र बल के जवानों ने खदेड़ पर पिकअप वैन को पकड़ा। पुलिस ने जब पिकअप वैन की जांच की तो विभिन्न ब्रांड के 445.680लीटर विदेशी शराब को बरामद किया। कोचाधामन थानाध्यक्ष ...