भागलपुर, जनवरी 27 -- बिशनपुर। निज संवाददाता रविवार की सुबह बहादुरगंज - अररिया मुख्य पथ अंतर्गत कोचाधामन प्रखंड के सपटिया बिशनपुर के समीप एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। रविवार की सुबह सिल्लीगुड़ी से अररिया की तरफ एक पिकअप वैन जा रही थी, तभी सपटिया बिशनपुर चौक के समीप कुछ लोग चाय के दुकान के खड़े थे, तेज धुंध व कोहरा के कारण पिकअप वैन राहगीरों से टकराया कर अनियंत्रित होकर पलट गई। वही पिकअप वैन की चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गया तथा दो व्यक्ति घायल हो गए।वही पिकअप वैन की चपेट में आने से सुन्दरबारी पंचायत के वार्ड नं 02 सपटिया बिशनपुर के 55 वर्षीय रफीक आलम की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित होकर वही घटना की जानकारी मिलते ही कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुँचे और आक्रोशित लोगों क...