भागलपुर, नवम्बर 11 -- दिघलबैंक, निज संवाददाता। प्रखंडन्तर्गत विधानसभा सभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। पूरे दिघलबैंक प्रखंड में कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। चुनाव में लोगों का उत्साह काफी देखने को मिला। बूथों पर सुबह सात बजे से ही वोट देने के लिए पुरुषों एवं महिलाओं की लंबी लाइन लग गई। पिंक बूथ संख्या 64 पर महिलाओं की अच्छी खासी उपस्थिति देखी गई। इस बूथ पर सत्तर वर्षीय बीमार बिनोबती देवी को उसके पति वोट दिलाने के लिए लाए,तो बूथ संख्या 71 मध्य विद्यालय मंगुरा पर 80 वर्षीय ताजुन निशां को उसके बेटे एवं बहू ने सहारा देकर वोट दिलाने के लिए बूथ तक लाए। मतदान के समय पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखी। दिघलबैंक थानाध्यक्ष विपिन कुमार एसएसबी के जवानों के साथ विभिन्न बूथों का निरीक्षण करते देखे गए। वोट डालने में सबसे अधिक परेशानी स...