भागलपुर, फरवरी 14 -- बहादुरगंज, निज संवाददाता। गुदरी बाजार बहादुरगंज में एक आदिवासी महिला को चोरी छिपे देशी शराब बेचना भारी पड़ गया सुचना पर पुलिस द्वारा आरोपी के बैग की तलाशी लेने पर बैग के अंदर चौदह प्लास्टिक थैलै में छिपाकर रखा पांच लीटर देशी शराब बरामद व जब्त कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार के अनुसार पुलिस को गुदरी बाजार बहादुरगंज में एक आदिवासी महिला द्वारा घुम -घुमकर देशी शराब बेचने की सुचना प्राप्त हुई थी पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई कर गुदरी बाजार के एक चना -चुड़ा दुकान की बैंच पर बैठी आरोपी महिला के बैग की तलाशी लेकर बैग के अंदर छिपाकर रखा पांच लीटर देशी शराब बरामद व जब्त कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार महिला की शिनाख्त आरती माला उर्फ आरती मरांडी निवासी दिघलबैंक थाना के तौर पर हुई है पुलिस...