भागलपुर, सितम्बर 13 -- किशनगंज। संवाददाता कृषि विज्ञान केंद्र एवं कृषि विभाग, किशनगंज के संयुक्त मार्गदर्शन में आयोजित कृषि सखियों के लिए पांच दिवसीय प्राकृतिक खेती प्रशिक्षण कार्यक्रम 12 सितम्बर को बड़े उत्साह और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम का उद्देश्य कृषि सखियों को प्राकृतिक खेती की उन्नत तकनीकों, जैविक इनपुट्स की तैयारी, फसल प्रबंधन एवं स्थायी कृषि पद्धतियों की विस्तृत जानकारी प्रदान करना था, ताकि वे गांव-गांव जाकर किसानों को नई तकनीक से परिचित करा सकें । पांच दिवसीय प्रशिक्षण में सैद्धांतिक और व्यावहारिक दोनों सत्र आयोजित किए गए । प्रशिक्षण के दौरान कृषि सखियों को प्रक्षेत्र भ्रमण कराया गया, जिसमें उन्हें किसानों के खेतों में ले जाकर प्राकृतिक खेती की तकनीकें, फसल प्रबंधन, मिट्टी की उर्वरता बढ़ाने के उपाय और लागत कम करने के त...