भागलपुर, दिसम्बर 20 -- किशनगंज। वरीय संवाददाता जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में जिला परिवहन टास्क फोर्स की बैठक एवं परिवहन विभाग की संक्षिप्त समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने तथा सड़क सुरक्षा से संबंधित बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बैठक में चौक-चौराहों पर लगने वाले यातायात जाम की समस्या पर भी विस्तृत चर्चा की गई। जिला पदाधिकारी ने अतिक्रमण हटाने हेतु विशेष अभियान चलाने तथा बड़े पैमाने पर फाइन ड्राइव संचालित करते हुए विधिसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। पश्चिमपाली से रामपुर की ओर जाने वाली सड़क को टर्न किए जाने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। पश्चिमपाली क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए ट्रैफिक कर्मियों की तैनाती की गई...