भागलपुर, दिसम्बर 2 -- टेढ़ागाछ, एक संवाददाता। टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों के कई इलाकों में किसानो द्वारा पराली जलाने का कार्य किया जा रहा है l धान की फसल कटाई के बाद खेत में अवशेषों को जलाकर खेतों की उर्वरा शक्ति को नष्ट करने के साथ-साथ पर्यावरण को भी प्रदुषित किया जा रहा है l क्षेत्र के धवैली, मटियारी, भोरहा , खनियाबाद आदि पंचायतों में सोमवार और मंगलवार को धान कटाई के बाद खेत में बचे अवशेषों को जलाने की घटना देखी गई है l जिससे खेत में मौजूद पोषक तत्व के साथ-साथ लाभदायक जीव भी समाप्त हो रहे हैं l भारत नेपाल सीमा सड़क स्थित राज बाँध के समीप सोमवार को भारी पैमाने पर पराली जलाई गई l इस दौरान सड़क पर धूँआ होने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा l कई यात्रियों को धुएँ से आँखों में जलन, साँस लेने में परेश...