भागलपुर, अक्टूबर 6 -- दिघलबैंक। निज संवाददाता बारिश रुकने से कनकई नदी का पानी सोमवार से घटना शुरु हो गया है। पानी घटने से किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड के सिंघीमारी, सतकौआ, लोहागडा, लक्ष्मीपुर आदि पंचायतों के विभिन्न गावों से पानी निकलना शुरु हो गया है, जबकि पथरघट्टी पंचायत के कई गावों में बाढ़ का पानी अभी भी जमा हुआ है। पथरघट्टी पंचायत के दोदरा, डुबाटोली, बालुबारी,ग्वाल टोली,काशीबाड़ी,पत्थरघट्टी ,आदिवासी टोला, मालपरती आदि गांवों में अभी भी लोगों के घर आंगन में पानी जमा है। सोमवार से कनकई नदी के घटते जलस्तर के कारण ग्वाल टोली,बालुबारी तथा गुवाबारी गांव के पास कटाव भी तेज हो गया है। ऐसे में एकबार फिर से कटाव प्रभावित लोगों के लिए विस्थापन झेलने को मजबूर हो गये हैं। फिलहाल प्रशासन का पूरा ध्यान गुवाबारी पुल के एप्रोच को दुरूस्त करने में है।...