भागलपुर, सितम्बर 27 -- टेढ़ागाछ । एक संवाददाता टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में शनिवार को पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख उजाला परवीन ने की। बैठक की शुरुआत होते ही कई पदाधिकारियों की अनुपस्थिति को लेकर पंचायत समिति सदस्यों ने सवाल खड़े किए। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने कहा कि जब पंचायत और प्रखंड स्तर की समस्याओं का समाधान निकालने के लिए बैठक आयोजित की जाती है, तब जिम्मेदार पदाधिकारियों का अनुपस्थित रहना गंभीर लापरवाही को दर्शाता है। इस पर बीपीआरओ विवेक भारती ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि कई पदाधिकारी उसी समय जिला स्तर की बैठक में शामिल होने गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी विभाग से जुड़ी कोई समस्या रहती है तो अनुपस्थित पदाधिकारियों की ओर से उसे प्रोसिडिंग में दर्ज कराया जा सकता है।बै...