भागलपुर, मई 24 -- बिशनपुर। निज संवाददाता आम लोगो को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ देने के लिए पंचायतो में विशेष शिविर का आयोजन कर लोगो का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। कोचाधामन बीडीओ श्री राम पासवान व प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी जफर इकबाल ने इस बाबत बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार कोचाधामन प्रखंड के सभी 24 पंचायतो मे 26 से 28 मई तक पंचायतो में विशेष शिविर का आयोजन कर आयुष्मान कार्ड बनवाया जाएगा। पंचायत के तीन जगहों पर जन वितरण प्रणाली के दुकान पर आयुष्मान भारत कार्ड बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया जाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...