भागलपुर, मई 31 -- किशनगंज। संवाददाता विश्व नो टॉबैको डे के अवसर पर किशनगंज स्थित बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, पटना के अंगीभूत इकाई फिशरीज कॉलेज द्वारा एक जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और तंबाकू के उपयोग को रोकने व स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया। इस कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जो तंबाकू के सेवन को रोकने और स्वस्थ जीवन को बढ़ावा देने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए एकजुट हुए। फिशरीज कॉलेज के डीन, डॉ. वी. पी. सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि जब भी कोई व्यक्ति तंबाकू को 'ना कहता है, वह जीवन को 'हाँ कह रहा होता है। उन्होंने बताया कि तंबाकू छोड़ने का हर प्रयास न केवल उस व्यक्ति के लि...