भागलपुर, सितम्बर 11 -- दिघलबैंक, एक संवाददाता । नेपाल में हाल ही में भड़के सामाजिक और राजनीतिक प्रदर्शनों के बीच सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित हुई है। इसी अशांति का फायदा उठाकर विराटनगर स्थित बाल सुधार गश्रह से एक नाबालिग कैदी फरार हो गया, जो भारतीय क्षेत्र में अवैध रूप से प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था। लेकिन उसकी यह कोशिश भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल की 12वीं वाहिनी के बी कंपनी पैंकटोला के जवानों तथा टेढ़ागाछ पुलिस द्वारा नाकाम कर दी गई है।घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है, जब सीमा के पास संदिग्ध गतिविधि देखे जाने पर संयुक्त रूप से सुमा पर गश्ती दे रहे एसएसबी जवानों तथा पुलिस बल ने सतर्कता बरतते हुए तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान एक किशोर को सीमा पार करते हुए पकड़ लिया गया। जब उससे पूछताछ की गई, तो उसने नेपाल के एक बाल सुधार ...