भागलपुर, अगस्त 2 -- किशनगंज। संवाददाता किशनगंज सदर थाना क्षेत्र के मोतिहारा पंचायत के तालुका मोतिहारा गांव में नहर के किनारे शनिवार को एक 12 वर्षीय बच्चे का शव मिला है। शव की पहचान जहीरूद्दीन मोतिहारा तालुका निवासी के रूप में हुई है। प्रथमदृष्ट्या बच्चे की गला रेत कर हत्या की बात सामने आ रही है। सूचना मिलने पर एसडीपीओ वन गौतम कुमार,सर्किल इंस्पेक्टर राजा व किशनगंज सदर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन में जुट गए। शव को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया गया। मामले में पुलिस कई बिन्दुओं पर जांच कर रही है। किशनगंज एसपी सागर कुमार ने बताया कि फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया गया है। परिजन से आवेदन प्राप्त कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। घटना की जांच की जा रही है। वहीं मृतक बच्च...