भागलपुर, फरवरी 17 -- किशगनंज। संवाददाता मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के माध्यम से किशनगंज जिला के कोचाधामन प्रखंड के हिम्मतनगर पंचायत स्थित शाहपुर गांव में सोमवार को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के मंत्री रत्नेश सादा ने पूर्व में देशी शराब और ताड़ी के उत्पादन और बिक्री से जुड़े 507 लाभार्थी जीविका दीदियों को सतत् जीविकोपार्जन योजना के तहत 1 करोड़ 79 लाख 83 हजार रुपये का डमी चेक प्रदान किया। इससे पहले जीविका दीदियों ने स्वागत गान और रंगोली के माध्यम से मंत्री बिहार सरकार रत्नेश सादा का स्वागत किया। इस अवसर पर मंत्री रत्नेश सादा ने लोगों से नशा से दूर रहने की अपील की। बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने से घर - परिवार में आई आर्थिक उन्नति, सम्मान और खुशहाली की चर्चा की। नशाबंदी में जी...