भागलपुर, जुलाई 21 -- किशनगंज। संवाददाता सोमवार को जिला पदाधिकारी विशाल राज ने समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में प्रेसवार्ता में बाढ़ की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया गया। डीएम ने बताया कि वर्तमान में किशनगंज जिला में बाढ़ जैसी कोई भी स्थिति उत्पन्न नहीं हुई है, जिले की सभी नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे है। वर्षापात की स्थिति : 21 जुलाई को जिले में औसत वर्षापात 10.18 मिमी दर्ज किया गया है। मौसम विभाग द्वारा आगामी दिनों में भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की गई है। 19 जुलाई को जिले में 122 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई थी। नेपाल में वर्षा का असर : पड़ोसी देश नेपाल में लगातार हो रही बारिश के कारण किशनगंज में नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। तैयबपुर में महानंदा नदी का जलस्तर सोमवार को 65.10 मीटर है, जो खतरे के निशान (66.00 मीटर) से नीच...