भागलपुर, मई 24 -- बिशनपुर। निज संवाददाता कोचाधामन प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय धनपुरा में आयोजित दो दिवसीय संकुल स्तरीय मशाल खेल कूद प्रतियोगिता का शनिवार को सामपन हुआ। इस दौरान संकुल क्षेत्र के लगभग एक दर्जन प्राथमिक व मध्य विद्यालय के छात्र व छात्राओं ने खेल कूद प्रतियोगिता में भाग लिया । उच्च माध्यमिक विद्यालय धनपुरा के प्रभारी प्रधानाध्यापक कैसर आलम ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र से बच्चों में खेल की प्रतिमा की खोज के लिए संकुल स्तरीय मशाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान कबड्डी, दौड़,ऊची कूद,लंबी कूद व अन्य खेल प्रतियोगिताओ का आयोजन हुआ। इस दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र व छात्रों को स्थानीय मुखिया शाहबाज आलम व अन्य अतिथियों के हाथों मेडल आदि प्रदान करते हुए पुरस्कृत किया गया। इस दौरान मुखिया शाहबाज आलम ने बताया कि पढ़ाई ...